नई दिल्ली: PM’s Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं.
इस दौरान वह 1500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की कई विकास परियोजनाओं का
उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कदम से वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर ओर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री करीब 744.02 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे
और 838.91 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपने दौरे
के दौरान विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करने वाले हैं.
टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाले कदमों की बात करें तो
पीएम मोदी गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री-लेन फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन करने वाले हैं.
PM’s Varanasi Visit : आशापुर रेलवे ओवरब्रिज है नाम
गंगा नदी पर जल मार्ग विकास परियोजना
हल्दिया से वाराणसी तक राष्ट्रीय जलमार्ग-1
पर जल मार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत प्रमुख अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना पर काम हो रहा है.
जेएमवीपी के लिए विश्व बैंक से देश को मदद मिल रही है.
वाराणसी वाया हल्दिया 1339 किलोमीटर की राह यानी एनड्ब्ल्यू-1 पूरी तरह अपडेट हुआ है.
गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए दो रो-रो वेसल्स संचालन की लागत 22 करोड़ रुपये है.
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण
पीएम मोदी गुरुवार को भारत जापान मैत्री के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे।
यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केन्द्र है.
रूद्राक्ष का निर्माण जापान की सहायता से किया गया है.
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर शिवलिंग के आकार का है। इसकी लागत 186 करोड़ रुपये है.
रुद्राक्ष को भारतीय और जापानी शैली में सजाया जाएगा.
इसके लिए जापानी फूल, जापानी हाथ के पंखे, जैपनीज बम्बू आदि का प्रयोग किया जाना है.