Bigg Boss 15 को Salman नहीं करेंगे होस्ट, शो के होस्ट को लेकर कन्फ्यूजन

0
315
Bigg Boss 15

नई दिल्ली: Bigg Boss 15 : टीवी के सबसे बड़े रियल्टी शो बिग बॉस सीजन 15 को लेकर जहां फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

कि हर साल की तरह इस साल भी इस सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे.

वहीं शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट खलबली मचा रही है कि शो के होस्ट सलमान खान इस बार शो में नहीं दिखाई देंगे.

बताया जा रहा है कि ओटीटी पर 6 हफ्ते चलने वाले Bigg Boss OTT को सलमान होस्ट नहीं करेंगे.

खबर है कि यह शो ‘वूट ऐप’ पर अगस्‍त में शुरू हो जाएगा.

नए सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए नए मेकर्स ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं.

टीवी पर इसे बाद में प्रीमियर किया जाएगा. इस दौरान शो में कॉमनर्स यानी आम लोग कंटेस्‍टेंट बनकर आएंगे.

जबकि ओटीटी पर इस शो को सलमान खान होस्‍ट नहीं करेंगे.

उनकी जगह किसी और होस्‍ट को यह जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी.




सिद्धार्थ शुक्ला बन सकते है होस्ट?

कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर बिग बॉस 15 को बिग बॉस सीज़न 14 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट कर सकते हैं.

वैसे तो फराह खान का नाम भी चर्चा में है.

जो इससे पहले सीजन 8 में सलमान के होस्ट न करने पर ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ को होस्ट कर चुकी हैं

और कई बार अपनी अदालत से कंटेस्टेंट की क्लास भी लगा चुकी हैं.

लेकिन शो के मेकर्स के तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

ऐसे में देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या सलमान ओटीटी प्लेटफार्म पर होस्टिंग के लिए राजी होते हैं

या इस बार किसी नए होस्ट की बिग बॉस में होगी धमाकेदार एंट्री,

मतलब इस बार शो के प्रतिभागियों को लेकर ही नहीं बल्कि शो के होस्ट को लेकर भी रहने वाला है बड़ा कन्फ्यूजन.

दिव्या अग्रवाल की होगी बिग बॉस घर में एंट्री ?

सुनने में आ रहा है बिग बॉस 15 के घर में दिव्या अग्रवाल दिखाई दे सकती हैं.

दिव्या की सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है

और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें रिएलिटी शो में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया है.

दिव्या को इस शो के लिए फाइनल कर दिया गया है.

वैसे तो दिव्या अग्रवाल सीजन 11में अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रियंका शर्मा

से मिलने के लिए घर में मेहमान बनकर जा चुकी हैं.

ओटीटी पर होगा Bigg Boss 15 का धमाल

खबर है ओटीटी पर छह हफ्तों में सदस्यों को वोट आउट करने यानी ‘घर से बेघर’ करने की जिम्‍मेदारी दर्शकों पर होगी.

दर्शक ही यह तय करेंगे कि छह हफ्तों तक ‘बिग बॉस’ के घर में कौन सा सदस्य रहेगा और कौन नहीं.

इसके बाद सिर्फ 6-7 सदस्यों को टीवी पर प्रीमियर होने वाले ‘बिग बॉस 15’ में शामिल होने का मौका मिलेगा.

देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार किसको मिलती है

घर में एंट्री और कौन सा होस्ट लगाएगा घर के सदस्यों की क्लास.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here