Union Cabinet ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 28 फीसदी किया

0
132
Union Cabinet

नई दिल्ली: Union Cabinet की बुधवार को अहम बैठक हुई.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.

अनुराग ठाकुर ने DA Hike पर लगी रोक हटाए जाने के कैबिनेट के फैसले की पुष्टि भी की.

Union Cabinet : 1 जुलाई से नार्मल महंगाई भत्ता यानी मिलेगा. यानी केंद्रीय कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता अबतक 17 प्रतिशत मिलता था

एक जुलाई से यह महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इससे देश भर में करीब 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों

और 65.26 लाख पेंशनरों (Central employees and pensioners) को लाभ पहुंचेगा.




केंद्र सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की अप्रत्याशित स्थिति में केंद्रीय कर्मचारियों

और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (DA) की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया गया था,

जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को दी जानी थीं.

अब सरकार ने 1 जुलाई 2021 से प्रभावी रूप से डीए बढ़ाने का फैसला किया है.

इसमें मूल वेतन या पेंशन (Basic Pay/Pension) के हिसाब से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

हालांकि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता

या पेंशनरों को महंगाई राहत 17 फीसदी पर ही मिलेगी.

इसमें कोरोना के कारण कराह रहे टेक्सटाइल सेक्टर में वस्त्रों

और पोशाकों की निर्यात के लिए राज्यों की लेवी और टैक्स में छूट को जारी रखने का फैसला किया गया है.

इसे 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है, ताकि एक स्थिर व्यवस्था में निर्यातकों को काम करने में आसान हो.





इससे वैश्विक बाजार में भारतीय टेक्सटाइल ज्यादा प्रतिस्पर्धी होंगे.

साथ ही स्टार्टअप और उद्यमियों को निर्यात के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

आर्थिक विकास के लिए लाखों रोजगार बढ़ेंगे.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन को भी 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक करने का फैसला किया है.

यह केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है, जिसमें करीब 4607 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here