नई दिल्ली : Sidhu : क्या पंजाब कांग्रेस का झगड़ा सुलझ गया है? अधिकांश लोगों का जवाब शायद न ही हो लेकिन कुछ लोग ऐसा भी सोच रहे हैं
कि झगड़ा सिद्धू को लेकर नए एलान के बाद और बढ़ जाएगा.
सिद्धू को लेकर कांग्रेस आलाकमान का जो भी फैसला होगा उस पर न चाहते हुए भी एक पक्ष की जीत
और दूसरे की हार के रूप में उसे देखा जाएगा.
कांग्रेस की कोशिश है कि चुनाव के पहले मामले को बेहतर तरीके से सुलझा लिया जाए.
नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंच गए हैं तो वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर को लेकर कई खबरें हवा में तैर रही हैं.
Sidhu : मुलाकात के बाद क्या बनेगी बात
फैसले से कैप्टन नाराज
लेकिन बात सुलझी नहीं है। कैप्टन की नाराजगी के बाद कांग्रेस आलाकमान के सामने एक बार फिर मुश्किल खड़ी हो गई है
बनाया गया है यह फॉमूला
पंजाब कांग्रेस के झगड़े को शांत करने के लिए जो फॉर्मूला तैयार हुआ है.
उसके मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही दो
और कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष के लिए जो दो नाम आगे चल रहे है.
उसमें संतोष चौधरी और विजय इंदर सिंगला का नाम है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को मैनिफेस्टो कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है.
इस फॉर्मूले के पीछे प्रशांत किशोर का भी अहम रोल है.