Afghanistan में भारतीय पत्रकार Danish Siddiqui की अफगानिस्तान में हत्या

0
279
Danish Siddiqui

नई दिल्ली : Danish Siddiqui : अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या हो गई है.

वह अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे.

अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है

कि सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके (Spin Boldak Area) में हुई है,

जो कंधार प्रांत में स्थित है. यहां इस समय भीषण हिंसा जारी है.

सिद्दिकी बीते कुछ दिनों से कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी

और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए.

साल 2018 में सिद्दिकी अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

इन्होंने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को कवर किया था.




वहीं कंधार में जारी हिंसा की कवरेज से जुड़ी जानकारी वह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे.

13 जून को उन्होंने जानकारी दी थी कि वह जिस वाहन में सवार थे,

उसपर कई हथियारों से हमला किया गया. अपने ट्वीट में सिद्दिकी ने लिखा था, ‘

मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं सुरक्षित हूं और मैंने एक रॉकेट को आर्मर प्लेट के ऊपर से जाते हुए देखा.’

Danish Siddiqui : तालिबान के साथ अफगान सैनिकों की जंग

जानकारी के मुताबिक दानिश सिद्दिकी की मौत उस समय हुई जब तालिबान

और अफगान सरकार के सुरक्षाबलों के बीच जंग हो रही थी .

जो अब भी जारी है. विदेशी सैनिक 20 साल चली लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से जा रहे हैं,

जिसे तालिबान अपनी जीत के तौर पर देख रहा है

और लगातार देश के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिस्सों पर कब्जा करता जा रहा है.

बीते दिनों तालिबान ने दावा किया था कि उसने देश के 85 फीसदी हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है.




सरकारी इमारतों को क्षति पहुंचा रहा तालिबान

तालिबान ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित कई जिलों और बॉर्डर क्रॉसिंग को अपने कब्जे में ले लिया है.

सरकार का आरोप है कि तालिबान ने 34 प्रांतों में से 29 में मौजूद हजारों सरकारी इमारतों को क्षति पहुंचाई है

जबकि तालिबान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

अफगान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नादेर नादेरी ने काबुल में कहा

कि सुरक्षाबल तालिबान को पीछे खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं,

ताकि उसके कब्जे वाले जिलों को दोबारा अपने नियंत्रण में लिया जा सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here