लखनऊ: Former CM Kalyan Singh उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत मगंलवार शाम को बिगड़ गई थी.
उन्हे फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
Former CM Kalyan Singh की critical condition बनी हुई है कि बीती शाम से ही उनकी ट्रेकिया में ट्यूब डालकर सीधे फेफड़ों को ऑक्सीजन दी जा रही है.
सोमवार तक की स्थिति की बात करें तो हाई फ्लो ऑक्सीजन पर ही उनका ऑक्सीजन लेवल मेंटेन था.
फिलहाल एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक पूरी टीम उनका लगातार चेकअप कर रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने भी कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है
और उन्होंने डॉक्टर्स से भी उनकी तबीयत को लेकर बातचीत की है.
मंगलवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जब कल्याण सिंह की तबीयत जानने के लिए PGI लखनऊ पहुंचीं थीं.
उस दौरान कल्याण सिंह ने 36 घंटे बाद कोई रिस्पॉन्स दिया था. सिंह 36 घंटे बाद कुछ बोले थे.
उन्होंने हाथ उठाकर जवाब दिया था.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से पीजीआई डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने जल्द ही कल्याण सिंह के पूरी तरह स्वस्थ्य होकर,
उन्हे डिस्चार्ज करने की बात भी कही थी.
कल्याण सिंह को 21 जून को लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया था.
4 जुलाई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी.
Former CM Kalyan Singh का हालचाल लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केशव प्रसाद मौर्या योगी सरकार के कई मंत्री अस्पताल गए थे.
तबीयत में सुधार ना होने के बाद उसी दिन उन्हें PGI शिफ्ट किया गया था.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष समेत बीजेपी संगठन के तमाम बड़े नेता कल्याण सिंह का हालचाल जानने PGI पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल्याण सिंह के पारिवार के सदस्यों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले चुके हैं.