Home Uncategorized UP New Covid Guidelines : 11 प्रदेशों से UP आने पर होगी...

UP New Covid Guidelines : 11 प्रदेशों से UP आने पर होगी परेशानी

0
204
UP New Covid Guidelines

नई दिल्ली: UP New Covid Guidelines : यूपी में कोरोना के मामलों में आई कमी और संभावित तीसरे लहर के खतरे के मद्देनजर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है.

अब योगी सरकार द्वारा यूपी में प्रवेश को लेकर नए नियम बनाए गए है.

दरअसल 11 राज्यों से यूपी पहुंचने वाले लोगों के लिए अब सख्त नियम बनाए गए है.

UP New Covid Guidelines : यानी के वर्तमान में देश के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले वाले राज्यों से जो लोग यूपी मे पहुंचेंगे उन्हें अपनी निगेटिव RTPCR टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

साथ ही जिन लोगों को वैक्सीन लग चुका है,

उन्हें अपनी वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखानी होगी.

बिना वैक्सीन लगवाए यूपी में यात्रियों को एंट्री नहीं मिलेगी.

वहीं देश के 11 राज्यों से यूपी पहुंचने वाले यात्रियों को चार दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी.

चार दिन से पुरानी कोरोना रिपोर्ट नहीं मानी जाएगी.

यूपी के मेडिकल एंड हेल्थ एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 24 जुलाई से ये नए नियम लागू हो जाएगी.

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों

और बस अड्डों पर सख्ती बरती जाएगी. बता दें कि इन 11 राज्यों में केरल,

महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघायलय, नगालैंड और अरुणाचल इत्यादि शामिल हैं.

बता दें कि यूपी की करीब 80 हजार निगरानी समितियां अलर्ट मोड पर हैं.

यह समितियां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रख रही हैं

और सरकार नहीं चाहती कि राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here