Sawan Somwar : सावन सोमवार व्रत में इन डाइट से करें इम्यूनिटी मजबूत

0
379
Sawan Somwar

नई दिल्ली : Sawan Somwar : सावन का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना काफी शुभ माना जाता है.

इस महीने मे लोग भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी सावन मे व्रत रख रहे हैं

तो आपको कुछ बातों का पता होना जरूरी है. दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है

ऐसे में इस दौरान लोगों की इम्यूनिटी का कमजोर हो गई है.

तो अगर आप सावन मे व्रत रखने की सोच रहे हैं

तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना पड़ेगा जिससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे

और आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

Sawan Somwar :आइए जानते हैं सावन के वॅत में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

– व्रत के दौरान शाम के समय मुट्टीभर सूखे मेवे, खासकर किशमिश खाएं. .

-इससे शरीर को कमजोरी महसूस नहीं होगी और एनर्जी बनी रहेगी.

– व्रत के दौरान सेब, तरबूज, खरबूज, अंगूर, लीची खा सकते हैं.

-इससे शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन मिलता है और एनर्जी लेवल भी बूस्ट होता है.

– व्रत के दौरान अधिक तला-भुना ना खाएं क्योंकि इससे शरीर में कैलरी की मात्रा बढ़ेगी.

-साथ ही इससे आपको पाचन संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

– व्रत के दौरान दूध, पनीर, दही, कच्चा दूध इन चीजों का सेवन करने से बचें.

-इससे शरीर में वात दोष बढ़ता है..

– सावन के व्रत में आप कुट्टू या सिंघाड़े के आटे से पूरी, परांठे, कचौरी, हलवा बनाकर खा सकते हैं.

– दही का सेवन करें. इससे आपको भूख नहीं लगेगी और आप हाइड्रेटेड रहेंगे.

– आप दही में साबूदाना, या फउल भी मिलाकर खा सकते हैं

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here