Mirabai Chanu ने जीता सिल्वर मेडल , Tokyo Olympics में खोला भारत का खाता

0
505
Mirabai Chanu

तोक्यो : Mirabai Chanu : भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक अपने नाम किया.

मीराबाई 2017 में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (48 किलो) की चैंपियन बनी थीं.

Mirabai Chanu इस साल अप्रैल में में 86 किलो स्नैच और वर्ल्ड रेकॉर्ड 119 किलो वजन उठाकर खिताब जीता था.

उन्होंने कुल 205 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

चानू के 2016 के रियो ओलिंपिक निराशाजनक रहा था

लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया.

उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 में कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता था.

26 वर्षीय चानू बीते ओलिंपिक से अब तक अपने खेल में काफी सुधार किया है.

उन्होंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है.

Mirabai Chanu 1 मई को स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग की ट्रेनिंग करने के लिए अमेरिका चली गई थी.

उन्होंने अपने कोच डॉक्टर आरोन हार्सचिंग के साथ ट्रेनिंग की.

उन्होंने वहां अपने कंधे की चोट का इलाज भी करवाया.

मीराबाई अमेरिका से सीधा जापान ओलिंपिक के लिए पहुंचीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here