नई दिल्ली : Tokyo Olympics : छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने रविवार को शुरूआती दौर.
में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को हराकर टोक्यो ओलंपिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
2012 ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने अपने से 15 साल जूनियर.
और पैन अमेरिकी खेलों की कांस्य पदक विजेता को 4-1 से शिकस्त दी.
Tokyo Olympics 2020 : मुकाबला शुरू से काफी रोमांचक रहा जिसमें मैरीकॉम ने कुछ शानदार तकनीक दिखायी
और गार्सिया की कड़ी चुनौती को पस्त किया.
2012 London #Olympics medalist @MangteC starts off her @tokyo2020 campaign on a fiery note as she defeats ‘s M Hernandez 4-1 in 51 kg #RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/dOiBHiOgYu
— Boxing Federation (@BFI_official) July 25, 2021
मैरीकॉम ने जीत के बाद ‘मिक्स्ड जोन में कहा, ‘ महामारी के कारण पिछले दो वर्ष काफी दर्दनाक रहे हैं.
जब सबकुछ बंद था.
हम सभी एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं.
और प्रत्येक खिलाड़ी को घर पर ट्रेनिंग करने पड़ी लेकिन हम मुक्केबाजों को ट्रेनिंग जोड़ीदार की जरूरत होती है.
मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उपकरणों के साथ छोटा सा जिम बना सकी लेकिन अभ्यास जोड़ीदार की कमी थी.
जो ‘आई कांटेक्ट और सब चीज के लिये काफी अहम होता है.