नई दिल्ली : UP Schools : मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, बिहार सहित कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं.
अब इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों (UP Schools) को खोलने की कवायद जोर-शोर से शुरू हो गई है.
राज्य में पहले कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने सोमवार
को सभी डीआईओएस को पत्र लिख कर स्कूलों को खोलने के लिए पैरेंट्स के विचार लेकर तुरंत भेजने का आदेश जारी किया है
इस आदेश के बाद सभी डीआईओएस को हर स्कूल को अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या
कितने अभिभावकों से बात की गई और कितनों ने स्कूल खोलने और न खोलने पर अपना मत दिया है,
ये सभी जानकारी शिक्षा विभाग को देनी होगी.
इस जानकारी को देने के बाद बच्चों के अभिभावकों की रायशुमारी को देखने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.
माना जा रहा है कि प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला जल्द लिया जा सकता है.
अगले एक दो दिन या इस सप्ताहांत तक तारीख तय कर इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी