West Bengal CM ममता बनर्जी ने पेगासास के मुद्दे पर की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

0
273
West Bengal CM

नई दिल्ली: West Bengal CM ममता बनर्जी ने पेगासास के मुद्दे पर केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करते हुए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले से केंद्र सरकार से चल रहे टकराव के बीच,

West Bengal CM ममता बनर्जी मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की.

दोनों के बीच बैठक लगभग 40 मिनट समय तक चली.

बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद ममता की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी.

इससे पहले ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal nath) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) से मुलाकात की.

सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovid) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मिलेंगी.

ममता बनर्जी ने कहा कि यह सौजन्यमूलक मुलाकात थी. बंगाल को वैक्सीन ज्यादा चाहिए.

बंगाल की जनसंख्या के अनुसार बंगाल को कम वैक्सीन मिली है.

बंगाल में टीकाकरण अच्छा हुआ है.बंगाल में एक प्रतिशत से कम कोरोना है.

तीसरी लहर के पहले कोरोना वैक्सीन मिले.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन और बंगाल के नाम परिवर्तन को लेकर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि पेगासास में पीएम सर्वदलीय बैठक बुलाए जाएं.सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए.

बंगाल से रवाना होने के पहले ममता बनर्जी ने पेगासास मामले पर जांच आयोग गठन करने की घोषणा की थी.

मार्च-अप्रैल में हुए बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी का पहली बार आमना-सामना हुआ.

West Bengal CM ममता बनर्जी की मोदी से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब ममता पेगासस जासूसी विवाद और मीडिया हाउसेज पर रेड जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी पीएम मोदी से बकाये जीएसटी भुगतान,

वैक्सीन की मांग और विभिन्न आपदाओं के लिए बंगाल को मिलने वाले मुआवजा की मांग की.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here