नई दिल्ली : Facebook and Twitter : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Twitter यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
देश-दुनिया से जुड़े अपडेट और नई खबरों के लिए हक अक्सर Facebook और Twitter का ही इस्तेमाल करते हैं.
यहां आपको अपने विचार व्यक्त करने की भी सुविधा मिलती है.
लेकिन अगले महीने यानि अगस्त से इन दोनों प्लेटफॉर्म से जुड़े नियमों के कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं.
जिनका सीधा असर यूजर्स पर देखने को मिलेगा.
अगस्त महीने से Twitter का एक खास फीचर Fleet भी बंद होने वाला है.
वहीं Facebook पर भी पेमेंट फीचर ऐड होने वाले हैं.
आइए जानते हैं कि Facebook और Twitter में होने वाले बदलावों के बारे में डिटेल से
Facebook and Twitter : बंद हो जाएगा Twitter का Fleet फीचर
अगस्त महीने में यूजर्स को Twitter एक बड़ा झटका देते हुए अपने Fleet फीचर को बंद करने का फैसला किया है.
इसके बाद यूजर्स इस फीचर का मजा नहीं ले सकेंगे.
Fleet फीचर की बात करें तो यह 24 घंटे के भीतर ऑटोमेटिक तरीके से फोटो या टेक्स्ट को गायब कर देती है.
कंपनी का कहना है कि Fleet फीचर का ज्यादातर इस्तेमाल लोग अपने ट्वीट की रीच बढ़ाने और प्रमोशन करने के लिए कर रहे थे.
इसलिए कंपनी ने इस फीचर को 3 अगस्त से बंद करने का फैसला लिया है.
Facebook लेकर आएगा पेमेंट फीचर
Facebook अगले महीने से अपने पेमेंट सिस्टम को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रहा है.
कंपनी ने अपने खुद का पेमेंट फीचर लॉन्च किया है.
जो कि रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक की वेबसाइट और मैसेंजर पर दिखाई देगा.
इसके अलावा सब्सिडरी कंपनी WhatsApp
और Instagram पर भी Facebook के पेमेंट फीचर को ऐड किया जाएगा जो कि यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा.
साथ ही सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Facebook अपने पेमेंट फीचर में सिक्योरिटी
का खास ध्यान रखेगी ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.