नई दिल्ली: CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था.
इस हिसाब से सीबीएसई एक दम सही समय पर रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) आ गया है.
12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा.
30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के
और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
किस संस्थान का रिजल्ट कैसा रहा?
1. JNV- 99.94 फीसदी
2. KV – 100 फीसदी
3. CTSA – 100 फीसदी
4. सरकारी- 99.72 फीसदी
5. सरकारी सहायता प्राप्त – 99.48 फीसदी
6. स्वतंत्र- 99.22 फीसदी
लड़कियों ने मारी बाजी
इस वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.
लड़कियों का रिजल्ट 99.67 फीसदी, जबकि लड़कों का रिजल्ट 99.13 फीसदी रहा है.
यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज 0.54 बेहतर रहा है.
इस साल कोई मेरिट लिस्ट नहीं
जैसा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं,
बोर्ड ने इस साल सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम 2021 के साथ कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है.
99.37 फीसदी छात्र पास
इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 14,30,188 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
इनमें से रेगुलर के छात्रों की संख्या 13,04,561 जिनका रिजल्ट जारी हुआ है.
पास होने वाले छात्रों की संख्या 12,96,318 है. 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं.