लखनऊ : Uttar Pradesh govt तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए स्कूलों कालेजों को खोलने की तैयारी कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए.
Uttar Pradesh govt का मानना है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है.
अब तक साढ़े छह करोड़ कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:Amit Shah in UP : केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल है
अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है.
यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए.
उधर दिल्ली सरकार ने भी कोविड-19 महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद,
स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सुझाव मांगा है.
यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है.
सिसोदिया ने कहा कि विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया को लेकर,
अपने सुझाव ‘डेल्हीस्कूल्स21 ऐटरेट जीमेल डॉट कॉम’ पर भेज सकते हैं
और सभी हितधारकों की राय पर मंथन करने के बाद फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया था,
लेकिन अब, कई पड़ोसी राज्यों में स्कूल खुल गए हैं या खुल रहे हैं
और दिल्ली में भी कोविड की स्थिति नियंत्रण में है.