नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञाें ने Corona Third Wave कब आएगी? इसकी भविष्यवाणी कर दी है.
अभी देश में दुसरी लहर का असर बना हुआ है
पर सभी के मन में यही सवाल है की तीसरी लहर कब तक आएगी.
इस भविष्यवाणी में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में ही आ सकती है.
और अक्टूबर में तीसरी लहर चरम पर होगी.
रिसर्च में कहा गया है
कि इसी महीने यानी अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी.
विशेषज्ञों के मुताबिक यह तीसरी लहर की शुरुआत होगी,
जो इसी साल अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंच जाएगी.इस दौरान थर्ड वेव पीक पर होगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स ने मैथमैटिकल मॉडल पर की है।
रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे.
बता दें कि दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों का अंदेशा सटीक बैठा था.
विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरी लहर दूसरी लहर से कम खतरनाक होगी.
दूसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे थे,
लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1 लाख से 1.5 लाख के बीच में रह सकता है।
केरल, महाराष्ट्र और ज्यादा केस वाले राज्यों पर निर्भर करेगा कि देश में कितने केस रहेंगे.
हालांकि यह दूसरी लहर जितनी भयावह नहीं होगी.
लोगों को फिर भी सतर्कता बरतनी ही होगी.
यानी वैक्सीन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा.
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ से लोगों को बचना होगा.
Corona Third Wave :इसके साथ ही वैक्सीनेशन भी तेज करना होगा, ताकि खतरे को ज्यादा से ज्यादा हावी होने से रोका जा सके.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी अगस्त में ही थर्ड वेव आने का दावा किया था.
संस्था के डॉ. समीरन पांडा ने कहा था कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है,
तो यह अगस्त के अंत के आसपास किसी भी समय आएगी.
डॉ. पांडा ने यह भी कहा, तीसरी लहर कब आएगी और कितनी गंभीर हो सकती है,
ये सभी सवाल परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं जो पूरी तरह से समझ से परे हैं.