एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
‘Balika Vadhu’ Season II शो की शुरुआत के 13 साल बाद अब फिर से कलर्स चैनल दिखाने जा रहा है.
बचपन में ही ब्याह दी गई आनंदी की इस कहानी ने तब हलचल भी मचा दी थी.
मनोरंजन चैनलों में नंबर वन बनने की लड़ाई चलती रहती है.
कभी बालविवाह जैसी कुप्रथा पर सीरियल बालिकावधू बना कर कलर्स चैनल ने पहली पोजीशन बनाई थी.
अब फिर से कलर्स चैनल अपने प्रमुख शो ‘बालिका वधू’ के साथ फिर से वापस आ रहा है.
‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन फिर से आनंदी की कहानी लेकर आ रहा है.
यह रही कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से शुरू होगा ‘बालिका वधू’ सीजन 2 की कहानी.
इस शो में ‘नई आनंदी’ (श्रेया पटेल अभिनीत) की कहानी दिखायी जायेगी,
जिसमें वह अपने साथ हुए अन्याय से लड़ने और उसे खत्म करने के लिये एक ठोस कदम उठाती है.
‘Balika Vadhu’ Season II गुजरात के देवगढ़ शहर के इलाके पर बने ‘बालिका वधू’ के सीजन 2 में दो दोस्तों प्रेमजी (सनी पंचोली अभिनीत) और खिमजी (अंशुल त्रिवेदी) की कहानी दिखायी गयी है.
इनके बीच बहुत ही गहरी दोस्ती है,
इसलिये वे हमेशा से चाहते थे कि उनकी यह दोस्ती और गहरी हो जाये और वे एक परिवार बन जायें.
किस्मत का खेल देखिये, खिमजी की पत्नी एक लड़की, आनंदी को जन्म देती है वहीं प्रेमजी के परिवार में एक नन्हा बालक जिगर (वंश सयानी) पैदा होता है.
अगले ही दिन प्रेमजी और खिमजी एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वे आनंदी और जिगर की शादी करा देंगे.
और वह दिन जल्द आ जाता है जब दोनों का ‘बाल विवाह’ करा दिया जाता है.
आनंदी की भूमिका के बारे में बात करते हुए, श्रेया पटेल कहती हैं कि मेरे परिवार
ने हमेशा मुझे बताया कि आनंदी के किरदार ने कई भारतीयों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.
मैं एक ऐसे किरदार को निभाने के लिये बेहद उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी नर्वस भी हूं, जिसने सभी पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा है.
आनंदी और मुझमें कई समानताएं हैं.
वह बहादुर और खुशमिजाज है और उसे गरबा करना पसंद है.
बता दें कि आनंदी और जिगर का सफर कैसा होगा? आनंदी अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कैसे लड़ेगी? इसी को दिखाया जाएगा.
‘बालिका वधू’ सीजन 2 का प्रसारण 9 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे कलर्स पर किया जायेगा.
इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में चीफ कंटेंट ऑफिसर मनीषा शर्मा का कहना है कि बालिका वधू’ सिर्फ एक शो नहीं है,यह एक भावना है.
दर्शकों के सामने एक नई आनंदी होगी और बाल वधू के रूप में उसके सामने आने वाली चुनौतियां भी नई होंगी.