India vs England : बारिश ने रोका तीसरा सेशन, इंग्लैंड अभी भी भारत से 70 रन पीछे

0
262
India vs England

नई दिल्ली : India vs England के बीच नॉटिंघम में पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है

और भारतीय टीम ने बेहतर बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के बाद निचले क्रम में जसप्रीत बुमराह ने तेजी से अहम रन बटोरे,

जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 रन बनाए.

इस तरह भारत को पहली पारी में 95 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई है.

वहीं इंग्लैंड के लिए ऑली रॉबिनसन (5) और जेम्स एंडरसन (4) ने ही विकेट झटकने के काम किया.

इसके जवाब में टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं और वह अभी 84 रन पीछे है.

India vs England : बारिश ने फिर रोका खेल

काफी देर तक धैर्य दिखाने के बाद नॉटिंघम में फिर बारिश ने अपना दखल दे दिया है.

तीसरे सेशन में सिर्फ 5 ओवर ही डाले जा सके और तब तक बारिश आ गई.

फिलहाल सभी खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं और मैदान को कवर्स पर से ढका जा चुका है.

इंग्लैंड ने इस दौरान 14 और रन जोड़े हैं.

राहुल के बाद जडेजा चमके

भारत के लिए तीसरे दिन के दोनों सेशन काफी अच्छे साबित हुए.

खास तौर पर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

दोनों ने पहले सेशन को बखूबी संभाला.

राहुल हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर सके.

राहुल के बाद जडेजा ने कुछ बेहतरीन शॉट्स जड़ते हुए जबरदस्त अर्धशतक जमाया

और टीम को बढ़त दिलाने में मदद की.

बुमराह ने भी खूब चलाया बल्ला

अक्सर बैटिंग में ज्यादा योगदान देने में नाकाम रहने वाले भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इस बार दम दिखाया

और आसानी से विकेट नहीं गंवाए.

खास तौर पर जसप्रीत बुमराह (28) ने कुछ करारी बाउंड्री हासिल की और अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया.

आखिरी 3 विकेट के लिए भारत ने 73 रन जोड़ते हुए 278 रन बनाए पहली पारी मे 95 रन की लीड ली.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here