लखनऊ : Yogi : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है, सारी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी जीत के लिए दांव-पेच लगाने शुरू कर दिए हैं.
प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए जहां बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ब्राह्मणों को साधने की कोशिश में जुटी हैं,
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा के जरिए अपने मिशन यूपी का आगाज कर दिया है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी को 2014,
2017 और 2019 जैसी प्रचंड जीत मिलेगी.
‘एक कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा,
‘उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की जीत होगी.
यह चुनाव हमारे लिए कोई लिटमस टेस्ट नहीं है,
प्रदेश में सरकार बनने के बाद हमने हर दिन नई चुनौती का सामना किया है.
मैं योगी और कर्मयोगी दोनों हूं…
और दावे के साथ कह रहा हूं कि भाजपा 2017 की जीत को एक बार फिर से दोहराएगी.’
Yogi ने आगे कहा, ‘2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे लिए यूपी सबसे बड़ी चुनौती था.
चुनावी जानकार और मीडिया लगातार महागठबंधन को लेकर बात कर रहे थे.
माना जा रहा था कि सपा और बसपा का गठजोड़ हमारे लिए सबसे बड़ी मुश्किल बनेगा,
लेकिन हम सभी ने चुनाव परिणाम देखा.
2022 के चुनाव में भी भाजपा को 2014, 2017 और 2019 जैसी जीत मिलेगी.
कोरोना जैसी महामारी से भी यूपी मजबूती से लड़ा है.
केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसे इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
आपको बता दें कि मार्च 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है,
प्रदेश का सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है.
हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी लखनऊ का दौरा किया
और संगठन के नेताओं से बात की.
इस दौरान प्रियंका गांधी समाजवादी पार्टी की उस महिला नेता से भी मिलीं,
जिनके साथ यूपी पंचायत चुनाव में अभद्रता हुई थी.
इस बार भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी यूपी के चुनाव मैदान में है
और चंद्रशेखर ने ऐलान किया है कि वो प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.