नई दिल्ली : BJP spokesperson Ashwini Upadhyay : देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में भाजपा प्रवक्ता
और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय की ओर से एक मार्च आयोजित किया गया था.
इस मार्च का सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाए गए.
इस प्रदर्शन में कुछ सदस्य नारे लगा रहे थे, ‘हिंदुस्तान में रहना होगा, जय श्रीराम कहना होगा’.
उधर बीजेपी प्रवक्ता अश्विन उपाध्याय का कहना है कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है.
वैसे केवल पांच या छह लोग ही नारे लगा रहे थे.
उन्होंने कहा कि ऐसे नारे नहीं लगाए जाने चाहिए थे.
पुरातन समय से चले आ रहे कानूनों को हटाकर एक समान कानून बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था.
बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय पर आरोप लग रहा है कि वह भी
मुस्लिम विरोधी नारे लगाने वालों में शामिल थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार उनका गिरफ्तारी हो सकती है.
दिल्ली पुलिस अश्विनी उपाध्याय और अन्य चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है.
किसी भी वक्त सभी को गिरफ्तार किया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस भड़काऊ भाषण देने के मामले में एक्शन में है.
अश्विनी उपाध्याय की गिरफ्तारी हो सकती है.
गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर BJP spokesperson Ashwini Upadhyay के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र आपत्तिजनक
और भड़काऊ टिप्पणियां की थी.
एक विशेष समुदाय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला पुलिस तक पहुंचा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस का कहना है कि उसकी इजाजत के बिना इस मार्च को आयोजित किया गया था.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की.
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है
और वीडियो में दिखाए गए लोगों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.
नफरत भरे भाषणों के लिए ‘कुख्यात’ पुजारी नरसिंहानंद सरस्वती की मौजूदगी में यह नारे लगाए गए.