Central government : क्या चंडीगढ़ में होगा पूर्णकालिक प्रशासक नियुक्त

0
221
Central government

नई दिल्ली : Central government ने शुक्रवार चंडीगढ़ के प्रशासक को लेकर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की आशंकाओं को बेबुनियाद बताया.

मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया पंजाब के राज्यपाल से चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी लेने का कोई प्रस्ताव उसके समक्ष विचाराधीन नहीं है.

गृह मंत्रालय ने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस दावे को

भी खारिज कर दिया कि उन्होंने इस विषय को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उठाया था.

बादल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने शाह से अनुरोध किया है

कि पंजाब के राज्यपाल से प्रभार लेकर चंडीगढ़ के लिए

पूर्णकालिक प्रशासक नियुक्त करने के केंद्र सरकार के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए.

उन्होंने कहा कि बादल ने बुधवार को गृह मंत्री के साथ मुलाकात में इसे

चंडीगढ़ पर पंजाब के दावे को कमजोर करने की एक और कोशिश करार दिया था.

Central government के एक प्रवक्ता ने कहा कि बादल के ट्वीट में जताई गयी आशंका बेबुनियाद है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है

कि केंद्र सरकार ने पंजाब के राज्यपाल से चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी लेने का कोई फैसला नहीं किया है

और ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है. यह भी स्पष्ट किया जाता है

कि सुखबीर सिंह बादल ने इस विषय को केंद्रीय गृह मंत्री के साथ नहीं उठाया है.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here