हम आजादी की 75th Independence Day के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहे है : राष्ट्रपति

0
270
75th Independence Day

नई दिल्ली : 75th Independence Day की पूर्वसंध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि मां-बाप अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें.

राष्ट्रपति ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा कि उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि कई पीढ़ियों के ज्ञात

और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आज़ादी का सपना साकार हुआ था.

उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए.

मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

75th Independence Day : राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, “देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और उल्लास का दिन है.

इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है

क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.”

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा,

“टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है.

भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है.”

उन्होंने कहा, “मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं

कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें.”

इसके अलावा राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि महामारी की तीव्रता में कमी आई है

लेकिन कोरोना-वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है.

हर तरह के जोखिम उठाते हुए, हमारे डॉक्टरों, नर्सों,

स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here