All-party meeting on Afghanistan crisis

नई दिल्ली: All party meeting on Afghanistan crisis मोदी सरकार ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा के लिए 26 अगस्त को 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संबंध में सोमवार को जानकारी दी.

अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात लगातार खराब हो रहे हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में,

विभिन्न पार्टियों के नेताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया है.

संसदीय कार्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान पर All party meeting on Afghanistan crisis गुरुवार सुबह 11 बजे होगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान के मौजूदा हालत पर ब्रीफ करेंगे.

सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को निमंत्रण भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:51 Hazara Muslims को अफगानिस्तान में तालिबान ने मौत के घाट उतारा

विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि विदेश मंत्रालय राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को अफगानिस्तान घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे जानकारी देंगे.”

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में लगा हुआ है.

भारतीय दूतावास के कर्मचारियों समेत कई भारतीयों को निकाला जा चुका है.

भारत सरकार को काबुल से रोज दो फ्लाइटों के परिचालन की अनुमति मिली है.

भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से 168 यात्रियों को काबुल से भारत रविवार को लाया गया.

इसमें 107 भारतीय भी सवार थे.

कुछ अफगान सिख और अफगानिस्तान के दो सांसद नरेंद्र सिंह खालसा और अनारकली भी शामिल थीं.

All party meeting on Afghanistan crisis: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की तीन अलग-अलग उड़ानों से भी लोगों को काबुल से भारत लाया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, अफगानिस्तान से निकाले गए,

भारत के 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिये सोमवार को भारत पहुंचे.

इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए,

पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था.

काबुल में निकासी अभियान शुरू करने के बाद दोहा से भारत लाया गया,

यह भारतीयों का दूसरा जत्था है.

रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिये 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here