अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ में अमेरिका ने बरसाए बम

0
221
ISIS

काबुल : काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के हमले में अपने 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शनिवार को अमेरिकी सेना ने आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ठिकाने को हवाई हमले में निशाना बनाया.

हमले में टारगेट (साजिशकर्ता) के मारे जाने की खबर है.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन आईएसआईएस (K) के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया.

ISIS पर हमले की हमले अमेरिका ने की पुष्टि


नांगहार को आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कथित साजिशकर्ता मारा गया है.

राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी आम नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है.

सेंट्रल कमांड के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया.

शुरुआती संकेतों के मुताबिक हमने टारगेट को मार गिराया है.

अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी


वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है.

अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में एयरपोर्ट के आस-पास एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है.

खतरे को देखते हुए काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने लोगों से कहा है

कि वे एयरपोर्ट के सभी गेट के पास से हट जाएं.

इसके अलावा एयरपोर्ट जा रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए अमेरिकी दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी की है.

सैनिकों की वापसी के बाद यही विकल्प


पेंटागन ने अपने बयान में इसे over-the-horizon ऑपरेशन बताया, जिसका मतलब है.

कि हमला करने के लिए ड्रोन ने एयरक्राफ्ट ने अफगानिस्तान के बाहर से उड़ान भरी थी.

अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद बाइडन प्रशासन के पास इसी तरह के हमले का विकल्प खुला रहेगा.

बाइडन ने काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद गुरुवार को कहा था.

कि अमेरिका ने ही इस हमले को भूलेगा और न ही माफ करेगा.

सेना को जवाबी कार्रवाई की तैयारी करने के आदेश दिए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here