नई दिल्ली : Allahabad High Court : भारत में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है.
जिसके चलते पिछले कुछ सालों से गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग और तेज हो गई है.
गायों की हालत को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने बुधवार को बड़ा सुझाव दिया है.
हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government) को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है.
हाईकोर्ट ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दें .
हाई कोर्ट ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब गायों का कल्याण होगा तभी देश का कल्याण होगा.
बुधवार को कॉउ स्लॉटर एक्ट के तहत गिरफ्तार एक शख्स की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की.
मामले में जस्टिस शेखर कुमार यादव की बेंच ने फैसला सुनाया.
कानून बनाने के बाद सख्ती से अमल भी कराएं सरकार: Allahabad High Court
कोर्ट ने कहा, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा.
संसद जो भी कानून बनाए सरकार उस पर सख्ती से अमल भी कराएं.
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गायों को सिर्फ धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए.
कोर्ट ने यह भी कहा कि गाय की पूजा होगी तभी देश समृद्ध होगा.
हर देशवासी का फर्ज है गाय का सम्मान करना: हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि हर देशवासी का फर्ज है कि वह गायों का सम्मान करें,
उनकी सुरक्षा करें.
कॉउ स्लॉटर एक्ट के तहत गिरफ्तार जावेद नाम के शख्स की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह सुझाव दिया.
मामले में कोर्ट ने आरोपी जावेद की जमानत अर्जी खारिज कर दी.