Tokyo Paralympics : मनीष नरवाल ने लगाया गोल्डन निशाना तो सिंहराज की चांदी

0
205
Tokyo Paralympics

तोक्यो : Tokyo Paralympics में भारतीय ऐथलीटों का धमाल जारी है.

बैडमिंटन में मेडल पक्का होने के कुछ ही देर बाद शूटर मनीष नरवाल.

और सिंहराज ने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में मेडल जीतते हुए इतिहास रचा.

Tokyo Paralympics : मनीष ने जहां गोल्ड मेडल पर निशाना साधा तो सिंहराज दूसरे नंबर पर रहे.

यानी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.

इस तरह भारत के नाम टूर्नामेंट में अब कुल 15 मेडल हो गए हैं.

उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालिंपिक का रेकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर किया.

वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया.

रूसी ओलिंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.

इससे पहले क्वॉलिफाइंग दौर में अडाना 536 अंक लेकर चौथ.

और नरवाल 533 अंक लेकर सातवें स्थान पर थे.

भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके.

Tokyo Paralympics : इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं.

क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है.

जो रीढ की में चोट या अंग कटने की वजह से होता है.

कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं.

इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

उसके खाते में फिलहाल 3 गोल्ड, 7 सिल्वर.

और 5 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

यह पैरालिंपिक इतिहास में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इससे पहले भारतीय टीम ने 2016 में रियो में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here