2021 Tigor EV का कौन सा वैरिएंट है आपके बजट में सबसे बेस्ट

0
308
2021 Tigor EV

नई दिल्ली : 2021 Tigor EV हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है.

यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron पावरट्रेन तकनीक से लैस है.

इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है,

जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है.

सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 306 किलोमीटर तक का रेंज देती है.

इसमें पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है.

इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 73 bhp की मैक्सिमम पावर

और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है.

कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है.

आज हम आपको इसके सभी तीन वैरिएंट्स में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

तो डालते हैं एक नजर.

2021 Tigor EV: XE वैरिएंट

2021 Tigor EV के XE (बेस) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। इसमें,

  • LED टेललैंप्स
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पावर विंडो- फ्रंट में केवल
  • फ्रंट में पावर आउटलेट
  • ABS के साथ EBD और CSD जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tigor EV : XM वैरिएंट

2021 Tigor EV के XM (मिड) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है. इसमें,

  • इंटीरियर लाइटिंग के साथ थीयेटर डिमिनिंग
  • Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स
  • स्पीड डिपेंडेंट ऑटो लॉक
  • डे एंड नाइट IRVM
  • फुल व्हील कवर
  • सभी दरवाजों पर पावर विंडो
  • मैनुअल सेंट्रल लॉक

Tigor EV : XZ+ वैरिएंट

2021 Tigor EV के XZ+ (टॉप) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है. इसमें,

  • अलॉय व्हील्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • LED DRLs
  • शार्क फिन एनटीना
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • पुश बटन स्टार्ट
  • फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • इलेक्ट्रिक बूट अनलॉक
  • ड्राइवर सीट अडजस्टमेंट
  • ऑटो फोल्ड ORVM
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स
  • iRA कनेक्टेड कार टेकनोलॉजी

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here