Quad summit में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

1
105
Corona Crisis

नई दिल्ली:Quad summit 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत औऱ अमेरिका समेत चार देशों के मजबूत गठजोड़ क्वॉड सम्मेलन में हिस्सा लेने इसी महीने अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे. ये सम्मेलन 24 सितंबर को होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में होने वाले पहले क्वाड देशों के समिट की मेजबानी करेंगे.

 Quad summit पहली बार क्वॉड के चारों देशों के राष्ट्राध्यक्षों आमने-सामने बैठकर इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

इससे पहले क्वॉड की बैठकें वर्चुअल तरीके से हुई हैं.

पीएम मोदी के अलावा अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा भी इस सम्मेलन में होंगे.

 Quad summit में कोविड-19, हिन्द प्रशांत महासागर क्षेत्र, साइबर स्पेस और उभरती तकनीकों पर बात होगी.

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच व्हाइट हाउस में यह अहम बैठक होगी.

महत्वपूर्ण यह भी है कि पहली बार बाइडेन से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात होगी.

कोविड काल में पीएम मोदी का यह दूसरा विदेश दौरा है.

इसके पहले वो बांग्लादेश गए थे.

25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का भाषण भी हो सकता है.

क्वॉड को आलोचकों द्वारा चीन के खिलाफ जुगलबंदी के तौर पर पेश किया जाता रहा है.

हालांकि भारत और इसके अन्य सदस्य देशों ने रूस और अन्य देशों के ऐसे आरोपों को खारिज किया है.

रूसी विदेश मंत्री ने इसे एशियन नाटो तक कहा था.

नाटो अमेरिका की अगुवाई में तमाम यूरोपीय देशों के साथ बना एक सैन्य गठबंधन है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here