Prithvi Vallabh Sony TV पर 20 जनवरी से

0
681
Prithvi Vallabh

बड़े पैमाने पर किया गया है Prithvi Vallabh शो का निर्माण

Prithvi Vallabh शो सोनी टीवी पर 20 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

टीवी इंडस्ट्री के दो पॉपुलर स्टार्स आशीष शर्मा और सोनारिका भदौरिया Prithvi Vallabh शो में दिखाई देगे.

पृथ्वी वल्लभ शो की झलक देख कर लग रहा है कि शो टीवी इंडस्ट्री में चल रही शो से कुछ अलग है.

बताया जा रहा है कि पृथ्वी वल्लभ शो का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है और इसके एपिसोड्स की संख्या सीमित है.

पृथ्वी वल्लभ की कहानी है जिसे आशीष शर्मा ने निभाया है जबकि मृणालनी के किरदार में सोनारिका भदौरिया दिखाई देंगी.

इस शो में एक्शन के साथ साथ प्रेम कहानी भी दिखाई जाएगी.

शो के पहले 1943 में सोहराब मोदी ने पृथ्वी वल्लभ नाम की एक फिल्म भी बनाई थी.

जो एक ऐसे राजा पृथ्वी की कहानी थी जो नर्मदिल है और न्याय को पसंद करता है.

जबकि उसका दुश्मन एक ऐसा राजा है जो क्रूर और हिंसक है, ये क्रूर राजा पृथ्वी वल्लभ को बंदी बना लेता है.

सोनी एंटरटेनमेंट ओरिजनल्स से जुड़े दानिश खान का कहना है हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: पद्मावती से ‘पद्मावत’ हुई फिल्म नहीं होगी राजस्थान में रिलीज

जो सोनी का सब ब्रांड हो और जहां प्रीमियम कंटेंट दिखाया जा सके.

पृथ्वी वल्लभ शो सोनी एंटरटेनमेंट ओरिजनल्स की पेशकश है.

दानिश के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर शोज को फिल्मों की तरह बनाया जाएगा.

ये शो एक वॉर सीरीज होगी, ये एक ऐसे राजा की कहानी है जो कवि भी है और किसी पर हमला नहीं करना चाहता.

शो के मेकर्स का दावा है कि इसमें आपको ‘बाहुबली’ फिल्म जैसा एहसास होगा.

क्योंकि इसमें अच्छे स्तर के विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.

इस शो की तुलना हॉलीवुड शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से की जा रही है.

हॉलीवुड में गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे शोज का निर्माण इसी तरीके से किया जाता है.

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक एपिसोड की लागत 50 करोड़ से 64 करोड़ रुपये तक आती है.

भारत में टीवी पर आने वाले कंटेंट को लेकर अक्सर शिकायत रहती है कि इसमें कुछ नयापन दिखाई नहीं देता है.

ज्यादातर कहानियां सास बहुओं और परिवारों के इर्द गिर्द घूमती हैं.

जिसमें ढेर सारी साजिशें होती हैं अजीबो गरीब ड्रामा होता है.कभी ना खत्म होने वाली कहानी होती है जो दर्शकों को थका देती है.

लेकिन अब लगता है कि टीवी पर अब ऐसा कंटेंट लाने की कोशिश की जा रही है.

जिसमें दमदार कहानी हो,नयापन हो. उसके एपिसोड्स की संख्या सीमित हो.

अब देखना यह है कि भारत में दर्शकों के सामने आने वाला यह शो कहानियों और गुणवत्ता के मामले में हॉलीवुड के शो का कितना मुकाबला कर पाता है.
Follow Us On Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here