Captain Amarinder Singh से मांग लिया गया इस्तीफा !

0
128
Captain Amarinder Singh

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से चल रही तकरार अब खत्म होने के कागर पर पहुंचती दिख रही है.

पंजाब में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

इस बैठक में पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता को चुनने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh अपने पद से आज शाम तक इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक में किसी हिन्दू नेता

को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.

इसमें सुनिल जाखड़ और विजय इंद्र सिंगला का नाम आगे चल रहा है.

हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू भी विधायक दल का नेता बनने की रेस में बने हुए हैं.

आलाकमान ने इस बात को लेकर उम्मीद जताई है

कि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक दल की बैठक में बहुमत से लिए जाने वाले विधायकों

के फैसले का करेंगे सम्मान करेंगे.

एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जानकारी दी.

रावत ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया.

इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है.’

हालांकि, पंजाब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.

यह बैठक दोपहर दो बजे बुलाई गई है.

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

सुनील जाखड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है

उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल की बुनियाद हिल गई है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है.

आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है,

बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है.’

गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

(एआईसीसी) के निर्देश पर शनिवार शाम राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के

बीच पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी की पृष्ठभूमि में हो रही विधायक दल की इस बैठक की

वजह से नेतृत्व परिवर्तन की भी अटकलें लग रही हैं,

हालांकि अभी पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here