सिद्धू को CM बनाया तो करूंगा विरोध, पाकिस्तान से है संबंध: Amrinder Singh

0
234
Amrinder Singh

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले उनका यह कदम पार्टी की टेंशन बढ़ाने वाला है.

हालांकि विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर कोई फैसला नहीं हुआ.

वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस अब पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सीएम बना सकती है.

लेकिन सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने की राह में रोड़ा लगाने की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठान ली है.

वह किसी भी हालत में सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने नहीं देना चाहते हैं.

इसी बीच उन्होंने सिद्धू के विरोध में अपना पहला दांव चल दिया है.

सिद्धू को सीएम बनाए जाने की चर्चाओं के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें एक अक्षम व्यक्ति करार दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा,

“नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है, वह एक डिजास्टर साबित होगा.

मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उसके नाम का विरोध करूंगा.

उसका संबंध पाकिस्तान से है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा.”

किस पाकिस्तान कनेक्शन की बात कर रहे हैं अमरिंदर

दरअसल 2018 में जब पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान की सत्ता में

आए तो उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया था.

नवजोत ने उनके आमंत्रण को स्वीकार किया और उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे.

यहां उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया,

जिसके बाद भारत में उनका विरोध हुआ. हालांकि सिद्धू ने इस पर सफाई देते हुए कहा था

कि वह सिर्फ एक सेकेंड की झप्पी थी कोई राफेल डील नहीं.

किस पाकिस्तान कनेक्शन की बात कर रहे हैं Amrinder Singh

दरअसल 2018 में जब पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान की सत्ता में ,

आए तो उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया था.

नवजोत ने उनके आमंत्रण को स्वीकार किया और उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे.

यहां उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया,

जिसके बाद भारत में उनका विरोध हुआ.

हालांकि सिद्धू ने इस पर सफाई देते हुए कहा था

कि वह सिर्फ एक सेकेंड की झप्पी थी कोई राफेल डील नहीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here