School Roof Collapse : सोनीपत में स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 25 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

0
222
School Roof Collapse

सोनीपत : School Roof Collapse : हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा हुआ है.

गन्नौर में एक स्कूल की छत गिरने से करीब 25 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दिल हदला देने वाली ये घटना सोनीपत के गांव बाय रोड पर मौजूद जीवानंद स्कूल में हुई है.

करीब 25 स्टूडेंट्स को काफी चोटें आई हैं. जिनमें 5 स्टूडेंट्स की हालत गंभीर है.

उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है.

वहीं बाकी के स्टूडेंट्स (School Students Injured) का इलाज गन्नौर सामुदायिक हॉस्पिटल में चल रहा है.

स्कूल की छत गिरने की वजह से 3 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हादसे की खबर मिलते ही गन्नौर पुलिस (Haryana Police) मौके पर पहुंच गई.

पुलिस की टीम ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. जैसे ही स्कूल की छत गिरी,

वैसे ही घायल बच्चों को तुरंत गन्नौर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया.

लेकिन 5 स्टूडेंट्स की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया.

मरम्मत के दौरान गिर गई स्कूल की छत

बताया जा रहा है कि जीवानंद स्कूल की छत इतनी तेज गिरी कि आसपास के इलाके में आवाज गूंज गई.

बताया जा रहा है कि स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा था. तीसरी क्लास की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी.

तभी अचानक से छत गिर गई. इस हादसे में क्लास रूम में मौजूद बच्चे मलबे में दब गए.

वहीं 3 मजदूर भी नीचे गिरने की वजह से घायल हो गए. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

सभी को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया.

लेकिन 5 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई में रेफर कर दिया गया.

School Roof collapse : 5 गंभीर रूप से घायल बच्चे PGI में भर्ती

अचानक हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मरम्मत के दौरान छत गिर कैसे गई.

कुछ बच्चों का इलाज सामुदायिक केंद्र में चल रहा है,. वहीं गंभीर बच्चों का इलाज पीजीआई में जारी है.

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here