लखनऊ : Owaisi को आज UP के भदोही में AIMIM की एक सभा से बिना भाषण दिए वापस लौटना पड़ा.
UP Assembly Election 2022 जैसे-जैसे करीब आ रहा है सभी राजनैतिक दलों के नेता अपना सारा ध्यान उत्तर प्रदेश की तरफ लगा रहें हैं.
प्रदेश में लगातार सभी दलों के नेताओं की जनसभाएं हो रहीं हैं.
इसी क्रम में आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सांसद असदुद्दीन Owaisi की भदोही में एक सभा थी. जिसमे असदुद्दीन ओवैसी अफरातफरी का सामना करना पड़ा.
भदोही में जनसभा में अफरा तफरी,
धक्का मुक्की देखकर कुछ ही मिनट में वह वापस लौट गये.
ओवैसी ने यहाँ भाषण भी नहीं दिया.
एआईएमआईएम अध्यक्ष Owaisi को शनिवार को प्रयागराज जाने से पहले भदोही जिले में पहली बार आने पर एक सभा को संबोधित करना था
इसके लिए यहां माधोसिंह इलाके में एक मंच तैयार किया गया था.
जहां मिर्ज़ापुर मंडल के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनको सुनने के लिए आए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही उनका काफिला पहुंचा,
एक बड़ी माला लेकर कुछ युवक राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सड़क के बीच खड़े हो गए.
जिला और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही हाइवे पर हंगामा होने लगा.
ओवैसी अपनी कार से उतरे लेकिन वहां के हालात देख कर सिर्फ तीन मिनट में वापस कार में
बैठे और भारी नाराज़गी के साथ वापस उनका काफिला निकल गया.
इस दौरान भदोही की महिला जिला अध्यक्ष रुखसाना बेगम
और उनकी महिला टीम को भी अफरा तफरी का सामना करना पड़ा.
भदोही में असदुद्दीन ओवैसी के आगमन को लेकर हुए हंगामे पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष नफीस अहमद ने कहा
कि यह बहुत अफ़सोस की बात है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए पार्टी के लोग ही ज़िम्मेदार हैं.
दरअसल पार्टी के नेताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं लिया
और ना ज़रूरत समझी थी जबकि वहां सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
अगर प्रशासन से सहयोग लिया जाता तो शायद ऐसी स्थिति नहीं आती.
इसके अलावा कुछ पार्टी के लोग अतिउत्साह में आ गए थे
और उनका कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं रह सका.
मंडल महासचिव मोहम्मद इमरान ने महिला टीम से माफी मांगी.