लखनऊ: CM Yogi On Lakhimpur Deaths : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
उन्होंने कहा कि घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
CM Yogi On Lakhimpur Deaths :यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी करके कहा कि वे इस घटना से ‘दुखी’ हैं.
उन्होंने जांच की बात करते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है.
जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। @UPGovt इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2021
Uttar Pradesh के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान,
रविवार को लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई.
ये घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई.
किसान संगठनों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी ने दो किसानों को कुचल दिया
और उस गाड़ी में मंत्री का बेटा और रिश्तेदार बैठे हुए थे.
अधिकारी ने साथ ही बताया, मरने वाले अन्य चार उस वाहन में सवार थे,
जिसने कथित तौर पर किसानों को कुचला.
इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई.
इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
खबरों के मुताबिक 2 एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद,
नाराज किसानों ने 2 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है ”जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.
@UPGovt इस घटना के कारणों की तह में जाएगी
तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी.”
दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि, ”मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं
तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं.
घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.”
मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2021
एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि ”क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं
मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें.
किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्रवाई का इन्तजार करें.”
खीरी के जिलाधिकारी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में 4 किसान और 4 अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए हैं.
मृतक किसानों की पहचान बहराइच जिले के नानपारा निवासी दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह तथा पलिया-खीरी के लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह के रूप में हुई है.
2 एसयूवी चालकों समेत 4 अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इस घटना को लेकर विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी,
राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
और घटना के लिए भाजपा और गृह राज्यमंत्री के पुत्र पर आरोप लगाया है.