Accused Ashish Mishra को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
121
Accused Ashish Mishra

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Accused Ashish Mishra जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का आरोपी है.

आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकुनिया थाने में 304 ए, 302, 120बी, 338, 279, 147,148,149 के तहत संगीन धाराओं में मामला दर्ज है.

धारा 160 के तहत आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

एसआईटी ने करीब दस घंटे तक पूछताछ की. लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े दो अन्य लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

तीन अक्टूबर को हुए लखीमपुर कांड में आठ व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

उत्तर प्रदेश में किसानों को कुचलने का आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे

आशीष को शनिवार को लखीमपुर खीरी में घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

हालांकि केंद्रीय मंत्री के बेटे ने स्वीकार किया कि किसानों के ऊपर से दौड़ी एसयूवी उसकी है,

लेकिन उसका कहना है कि वह उसमें सवार नहीं था.

पुलिस आशीष मिश्रा का कल तीन घंटे तक इंतजार करती रही.

यूपी पुलिस के डीआईजी ने शनिवार को देर रात तक मिश्रा से पूछताछ की.

यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा को धारा 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया था,

जो गवाहों की उपस्थिति से संबंधित है.

हत्या के एक मामले में एक आरोपी को इस धारा के तहत जारी नोटिस पर कानूनी विशेषज्ञों ने सवाल उठाया है.

हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत तलब किए गए

व्यक्ति को भी उनके बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि उनका बेटा आज पेश होगा.

उन्होंने कहा था कि उनका बेटा खराब स्वास्थ्य के कारण कल समन का जवाब नहीं दे सका.

हत्या के आरोपी मंत्री के बेटे के पहुंचने से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here