Priyanka Gandhi in Varanasi कांग्रेस की किसान न्याय रैली वाराणसी में आज

0
119
Priyanka Gandhi

वाराणसी: Priyanka Gandhi in Varanasi:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका का जोरदार स्वागत किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगी,वह जिले में लगभग छह घंटे रहेंगी.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस की न्याय रैली ऐसे वक्त हो रही है,

जब लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा सुर्खियों में है.

Priyanka Gandhi in Varanasi प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली में किसानों से जुड़े मुद्दे पर यूपी औऱ केंद्र की सरकार को घेरेंगी.

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर भी किसानों से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखेंगी.

प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी कांड के बाद सबसे पहले वहां जाने वाली नेताओं में थीं.

हालांकि उन्हें लखीमपुर खीरी के पहले ही सीतापुर जिले के हरगांव में गिरफ्तार कर लिया गया था.

प्रियंका गांधी वहां करीब दो दिन हिरासत में रही थीं.

प्रियंका औऱ राहुल गांधी ने बाद में लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की.

Priyanka Gandhi in Varanasi बनारस में जगतपुर डिग्री कॉलेज में प्रियंका गांधी अपनी रैली से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से लगभग 30 किलोमीटर सड़क मार्ग से परिक्रमा कर रैली स्थल पर पहुंचेंगी.

इस दौरान वह बनारस के 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी.

इसमें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत कर शिवपुर उत्तरी दक्षिणी कैंट होते हुए फिर रोहनिया पहुंचेंगी.

वाराणसी के रोहनिया के जगतपुर डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं.

बड़े-बड़े होर्डिंग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के लगाए गए हैं.

कोशिश की जा रही है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पूरी तरीके से मजबूत किया जाए,

ताकि जनता का साथ कांग्रेस को मिल सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here