Drugs in Bollywood: मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

0
145
Drugs in Bollywood

नई दिल्‍ली: Drugs in Bollywood: मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा है कि इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

क्‍या बॉलीवुड में ड्रग्‍स का चलन बढ़ता जा रहा है,

Drugs in Bollywood इस सवाल पर सिन्‍हा ने कहा कि छोटे स्‍तर पर ऐसी खबरें हो सकती है, लेकिन इस समय इन्‍हें बहुत बढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मुद्रा पोर्ट पर बड़े पैमाने पर ड्रग्‍स की बरामदगी से,

लोगों ध्‍यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

एक सवाल पर सिन्हा ने कहा कि हो सकता है कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स केस का असली निशाना बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान हों.

उन्‍होंने कहा कि पुराने समय में यानी हमारे जमाने में या इससे पहले ऐसी खबरें बॉलीवुड में नहीं सुनी जाती थीं.

दिलीप कुमार, राज कपूर या देवानंद जैसे प्रमुख अभिनेताओं का समय हो या

उसके बाद अमिताभ बच्‍चन, जितेन्‍द्र या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के समय में ऐसी बातें (ड्रग्‍स से संबंधित) नहीं सुनी जाती थीं.

Drugs in Bollywood बीजेपी से कांग्रेस में पहुंचे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने क्रूज शिप मामले को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि इसमें साजिश है.

चूंकि यह मामला इस समय न्‍यायालय के विचाराधीन है इसलिए मैं इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहूंगा.

आर्यन के पास से ड्रग्‍स की बरामदगी नहीं हुई है.

इनका ब्लड टेस्ट नहीं किया गया यूरिन टेस्ट नहीं किया है

और कुछ दलों के लोग भी इस तथाकथित गिरफ़्तारी में शामिल रहे.

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए है,

वह गौर करने लायक है. उनके सारे आरोप भले ही सही नहीं हों लेकिन जांच होनी चाहिए.’

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर शत्रुघ्‍न ने कहा,

‘उस समय जो कुछ मीडिया में आया था,

उसके आधार पर मैंने यह किया था, मैंने सरकार की नीयत की प्रशंसा की थी.

सबने देखा, अस्‍पतालों की क्‍या हालत थी, दवाओं और वैक्‍सीन को लेकर लोगों को कितना परेशान होना पड़ा.

जो हालात थे उसके बारे में बात नहीं की गई, थाली और ताली बजाने को कहा था.’

बीजेपी में वापसी संबंधी प्रश्‍न पर उन्‍होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘यहां गंभीर मुद्दे पर बात हो रही,

इस बात कहां से आ गई?

अभी जो लोग अंदर हैं उनको बाहर लाने की बात है.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here