Raipur Railway Station पर ब्लॉस्ट, CRPF के 6 जवान घायल

0
279
Raipur Railway Station

रायपुर: Raipur Railway Station में सुबह करीब साढ़े 6 बजे ब्लॉस्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार ब्लॉस्ट में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार डेटोनेटर फटने से ये ब्लॉस्ट हुआ है.

जानकारी के अनुसार डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी लेकर जाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नबंर 2 में दो बोगियों में शिफ्टिंग के दौरान हादसा हुआ.

घायल जवानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं घटना के साथ सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया है.

Raipur Railway Station समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने कहा कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट वाला एक बॉक्स फर्श पर गिरने के बाद विस्फोट हुआ.

एजेंसी के मुताबिक घटना साढ़े 6 बजे हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी

सीआरपीएफ के एक जवान, एक हेड कांस्टेबल को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इग्नाइटर सेट गिरने से हुआ हादसा

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने कहा कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार

को सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट वाला एक बॉक्स फर्श पर गिरने के बाद विस्फोट हुआ.

एजेंसी के मुताबिक घटना साढ़े 6 बजे हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी.

सीआरपीएफ के एक जवान, एक हेड कांस्टेबल को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इस रेल में सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा जा रहा था.

जब रेलगाड़ी में सामान रखा जा रहा था तब बोगी नंबर नौ के करीब एक कंटेनर में (जिसमें विस्फोटक रखा गया था) विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में हवलदार चौहान विकास लक्ष्मण समेत चार जवान घायल हो गए.

जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा.

स्टेशन पर मौजूद किसी और को नहीं पहुंचा नुकसान

घायल जवान लक्ष्मण को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

वहीं मामूली रूप से घायल तीन अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

रेलगाड़ी रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में स्टेशन में मौजूद अन्य किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here