Yuvraj Singh जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर गिरफ्तार

0
268
Yuvraj Singh

नई दिल्ली: Yuvraj Singh को अपने ही साथी क्रिकेटर के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में हरियाणा में गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाएं हाथ के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज को शनिवार 16 अक्टूबर को

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में गिरफ्तार किया गया.

Team India के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Yuvraj Singh पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप था, जिसकी शिकायत पिछले साल की गई थी.

इसके बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के मामले में FIR दर्ज की गई थी.

अब रविवार को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि, उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई.

असल में युवराज सिंह पिछले साल अनजाने में किए गए अपने एक कमेंट के कारण इस पचड़े में पड़े.

2020 में लॉकडाउन के दौरान कई अन्य खिलाड़ियों की ही तरह युवराज सिंह भी

अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातें कर रहे थे

और फैंस का मनोरंजन कर रहे थे.

ऐसी ही एक लाइव चैट उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ की.

इसी लाइव के दौरान युवी ने भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर

एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था,

जो जातिसूचक टिप्पणी के दायरे में आया था.

युवराज के इस बयान के बाद जमकर विवाद हुआ था

और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब मुहिम छेड़ी गई थी.

वहीं सोशल मीडिया से अलग हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के एक वकील रजत कलसन ने

पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी,

जिसके बाद युवराज के खिलाफ SC-ST कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पिछले साल से ही युवराज की गिरफ्तारी की मांग ये वकील कर रहे थे.

2019 मे इस मामले में कुछ वक्त पहले ही युवराज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए

अग्रिम जमानत की याचिका पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.

इसके चलते ही युवराज ने शनिवार को हांसी थाने में गिरफ्तारी दी, जहां फिर उनसे कुछ देर पूछताछ हुई.

इसके बाद कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस ने औपचारिकताओं को पूरा करते हुए

युवराज को जमानत पर छोड़ दिया.

2000 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने 2017 में टीम इंडिया के लिए

अपना आखिरी मैच खेला और 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

अपने 17 साल लंबे करियर में युवराज ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में करीब 12 हजार रन बनाए और 150 विकेट भी लिए.

वह 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे

और दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here