एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
Aryan Drugs Case: बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और Javed Akhtar हर किसी मसले पर अपनी खुलकर राय रखते हैं, फिर वह चाहे देश से जुड़ा मुद्दा हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री से.
Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस का मुद्दा गरमाया हुआ है.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड को टारगेट किए जाने की बातें हो रही हैं.
जावेद अख्तर ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड को टारगेट किए जाने की बातों पर कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry),
हाई प्रोफाइल होने के चलते जांच के दायरे में है और ये कीमत है, जिसे चुकाना पड़ता है.
जावेद अख्तर का ये बयान ऐसे समय पर आया है
Aryan Drugs Case: जब सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में क्रूज से गिरफ्तार किए जाने के बाद बॉलीवुड और सेलिब्रिटीज के कल्चर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आम जन से लेकर कई हस्तियां ने अपनी आवाज उठाई है,
जिसमें कहा गया है कि आर्यन खान को गिरफ्तार जानबूझकर किया गया है,
ताकि फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट किया जा सके.
अलमास विरानी और श्वेता समोटा की किताब चेंजमेकर्स के लॉन्चिंग इवेंट पर मीडिया से बातचीत के दौरान,
जावेद अख्तर ने कहा- यह वह कीमत है जो फिल्म इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने के लिए चुकानी पड़ती है.
जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं, तो लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है.
अगर आप कुछ नहीं हैं, तो आपके ऊपर पत्थर फेंकने का समय किसके पास है?
बिना किसी का नाम लिए जावेद अख्तर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सुपरस्टार के बेटे के केस को मीडिया का कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिल रहा है,
जबकि गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई,
उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है.
आपको एक बंदरगाह पर एक अरब डॉलर की कोकीन मिलती है.
कहीं और 1200 लोगों से गांजा बरामद हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि अब यह एक बड़ी राष्ट्रीय खबर (आर्यन केस) बन गई है,
लेकिन मैंने अरबों डॉलर की कोकीन जब्ती वाली कोई खबर हेडलाइन में नहीं देखी.
वहीं, जब जावेद अख्तर से यह पूछा गया कि क्या शाहरुख खान
और आर्यन खान को जानकर टारगेट किया जा रहा है?
तो इस पर जावेद अख्तर ने कुछ भी खुलकर नहीं बोला.