लखनऊ : SP : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अब समाजवादी पार्टी के साथ आ गए हैं.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव
और ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर भी शेयर की है.
SP ने ट्विटर हैंडल से लिखा, ”पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे.
इसके पहले खबरें आ रही थी कि मांगें पूरी नहीं होने पर मंत्री पद छोड़ योगी सरकार
से बाहर हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से बीजेपी के सहयोगी के रूप में नजर आ सकते हैं.
बीजेपी के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ने के लिए तैयार ओमप्रकाश राजभर ने कई शर्तें रखी हैं,
जिन्हें गठबंधन से पहले पूरा कराने का ठोस आश्वसान बीजेपी से चाहते हैं?
ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस करके बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए थे.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया.
ऐसे में मोर्चा ने तय किया है जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी, उसके साथ जाएंगे.
27 अक्टूबर को मऊ में होनी वाली रैली में ऐलान किया जाएगा कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे.
उन्होंने कहा कि कॉफ्रेंस के बाद अभी भागीदारी संकल्प मोर्चा के नेताओं के बैठक होगी,
जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बीजेपी अगर हमारे मुद्दों को मानती है तो हम साथ जाने के तैयार हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया.
सूबे में घूमकर कर दोनों नेताओं ने रैली भी की.
बीजेपी के साथ दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया, लेकिन, ओम प्रकाश राजभर ने आखिर में सपा से गठबंधन तय कर लिया है.
राजभर ने इस बात को खुद ही सार्वजनिक किया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की है.
राजभर ने ट्वीट कर के सपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया है.