South africa vs India centurion test match:Virat Kohli की बेहतरीन शतकीय पारी

साउथ अफ्रीका ने बना ली 118 रनों की बढ़त

0
246

Virat Kohli नें खेली 153 रनों की  शतकीय पारी 

नई दिल्ली:LNN: South africa vs India टेस्ट मैच में आज Virat Kohli की बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली.

Virat Kohli के अच्छे खेल की बदौलत की भारतीय टीम ने 307 रनों का स्कोर बनाया.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.

साउथ अफ्रीका ने की 118 रनों की बढ़त बना ली हैं. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल पूरा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें :  बेहोशी की हालत में मिले Pravin-togadia

एबी डि विलियर्स 50 और डीन एल्गर 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

दो विकेट के नुकसान पर दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 90 रन

साउथ अफ्रीकी पारी की शुरुआत खराब रही.

दक्षिण अफ्रीका ने तीन रन के स्कोर पर एडिम मार्करम (1) और हाशिम अमला (1) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्करम और अमला को पगबाधा आउट कर पविलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद, डीन एल्गर (23) और अब्राहम डि विलियर्स (33) टीम की पारी को संभाला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया.

इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली (153) की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ 307 रनों का स्कोर बनाया.

भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे.

कोहली ने इशांत शर्मा (3) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 306 तक पहुंचाया था.

लेकिन मोर्केल ने शर्मा को मार्करम के हाथों कैच आउट करा टीम का नौंवां विकेट लिया.

टीम के खाते में एक ही रन जुड़ पाया था.

बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कोहली मोर्केल की ही गेंद पर डिविलियर्स के हाथों कैच दे बैठे.

इसके साथ ही भारतीय टीम की पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई.

दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने चार विकेट लिए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा लुंगी गीदी को एक-एक सफलता मिली.

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here