Railway New Time Table : इन ट्रेनों का कल से बदल रहा टाइम टेबल

0
157
Railway Ticket From Post Office

Railway New Time Table : भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर से कुछ पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने का ऐलान किया है.

ये ट्रेन वेस्टर्न रेलवे जोन से चलने वाली हैं. इन ट्रेनों को मॉनसून से पहले वाले समय के हिसाब से चलाया जाएगा.

रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन नॉन-मॉनसून टाइमिंग के मुताबिक करने जा रहा है.

यहां नॉन-मॉनसून टाइमिंग का अर्थ है

कि पहले ट्रेन जिस समय से चलती थी, फिर उसी समय को बहाल किया जा रहा है.

Railway New Time Table : मॉनसून या बारिश की संभावनाओं को देखते हुए शुरुआती स्टेशन से ट्रेन के टाइम में बदलाव किया जाता है

जिसे मॉनसून टाइमिंग बोलते हैं.

अब मॉनसून बीत जाने के बाद ट्रेनों को फिर से उनके पुराने टाइम पर बहाल किया जा रहा है.

ट्रेनों के टाइम में बदलाव को लेकर वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है.

इसें ट्रेनों के नाम का जिक्र है जिन्हें फिर से नॉन-मॉनसून की टाइमिंग के साथ चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं

  • 1. गाड़ी संख्या 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
  • 2. गाड़ी संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  • 3. गाड़ी संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरुनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  • 4. गाड़ी संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  • 5. गाड़ी संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  • 6. गाड़ी संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष

1 नवंबर, 2021 से यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-वीरमगाम पैसेंजर स्पेशल के समय को भी बदल दिया गया है.

अब ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल महेसाणा से 09.20 बजे के बजाय 08.55 बजे प्रस्थान करेगी

और 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर,

31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर, 7 नवंबर को दोपहर 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी

और अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर,

1 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को शाम 05.45 बजे खुलेगी

और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी,

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Railway New Time Table : गति शक्ति सुपरफास्ट ट्रेन में रिजर्वेशन

दिवाली और छठ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना और

आनंद विहार टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनस-पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.

यह ट्रेन 29 अक्टूबर से शुरू की गई है जो 8 नवंबर तक कुल पांच फेरे लगाएगी.

पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति एक्सप्रेस में सभी तारीख को काफी संख्या में आरक्षण के लिए बर्थ उपलब्ध है.

पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 3एसी इकोनॉमी में 01 नवंबर को 1443,

03 नवंबर को 1443, 06 नवंबर को 1243 और 08 नवंबर को 1442 बर्थ आरक्षण के लिए उपलब्ध हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here