नई दिल्ली: PM diwali celebration प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाई.
पीएम मोदी ने यहां कहा कि हर दीवाली जवानों के साथ मनाई है.
PM diwali celebration:मैं आपके लिए देश का आशीर्वाद लाया हूं. आपके भरोसे जनता चैन की सांस सोती है.
नौशेरा कश्मीर और श्रीनगर का पहरेदार है. आप मां भारती के सुरक्षा कवच हैं.
नौशेरा का इतिहास सेना की वीरता का जयघोष करता है.
नौशेरा में हर युद्ध का, हर षड्यंत्र का जवाब सेना ने वीरता से दिया है.
नौशेरा के जवानों के शोर्य के सामने सारी साजिशें धरी की धरी रह गई.
भारतीय सेना की ताकत क्या होती है इसका अहसास दुश्मन को शुरुआती दिनों में ही मिल गया था.
सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई उससे देश का हर वासी गौरव से भर उठता है.
उस समय मैं हर पल फोन की घंटी पर नजर टिकाए बैठा था.
हमारे जवान पहुंचे या नहीं. हमारे जवान बिना नुकसान के मिशन पूरा करके आया.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी साजिशें होती रहीं, लेकिन सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
PM diwali celebration पीएम मोदी ने आगे कहा कि पांडवों ने भी अज्ञातवास के दौरान अपना कुछ समय इसी क्षेत्र में व्यतीत किया था.
आज आप सबके बीच आकर यहां की ऊर्जा से जुड़ा हुआ महसूस करता रहा.
उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस सेक्टर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेकर बढ़ रहे हैं.
बजट का 65 प्रतिशत देश के भीतर की खरीदी पर खर्च हो रहा है.
इससे देश का डिफेंस सेक्टर मजबूत होगा और नए हथियारों और साधनों के लिए बजट बढ़ेगा.
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बुधवार को जम्मू पहुंचे थे.
उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए अग्रिम इलाकों का दौरा किया.
पीएम द्वारा जवानों के साथ दीपावली मनाना उनकी परंपरा का हिस्सा है,
जिसकी शुरुआत उन्होंने 2014 में की थी.
पिछले साल प्रधानमंत्री ने दीवाली पर राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों के साथ समय बिताया,
जबकि 2019 में उन्होंने इसी सेक्टर राजौरी में जश्न मनाया था.
राजौरी सेक्टर पाक की ओर होने वाले आतंकी घुसपैठ और उसे नाकाम करने में जुटे भारतीय सैनिकों की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी ने दीवाली के अवसर पर देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी थीं.
उन्होंने ट्वीट किया कि दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.
PM diwali celebration सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी के इलाके में पिछले तीन हफ्तों में हिंसा में तेजी आई है और सेना के 11 जवान शहीद हुए हैं.
सेना पिछले 24 दिनों से पुंछ-राजौरी वन क्षेत्र में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक में लगी हुई है.
सेना के नौ जवान शहीद हो गए हैं, लेकिन अभी तक आतंकियों को छुपाने में कोई सफलता नहीं मिली है.
2019 में प्रधानमंत्री ने राजौरी में एक सेना डिवीजन में दीवाली मनाई
और इस बार वह नौशेरा क्षेत्र में मना रहे हैं, जो एलओसी के करीब है.