South africa vs India centurion test match: तेज गेंदबाज Centurion Pitch के उछाल को लेकर हैरान

0
195
Centurion Pitch

Centurion Pitch पर नहीं है उछाल

नई दिल्ली:LNN: South africa vs India टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज Centurion Pitch की उछाल को लेकर लगातार परेशान रहे .

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि Centurion Pitch की कम उछाल वाली धीमी विकेट को लेकर मैं हैरान हूं.

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दक्षिण अफ्रीका ने Centurion Pitch पर ऐसा विकेट क्यों बनाया.

यह भी पढ़ें : South africa vs India centurion test match:Virat Kohli की बेहतरीन शतकीय पारी

287 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 35 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाज उम्मीद नहीं करता कि गेंद नीची रहेगी.

मैंने कभी विदेशों में Centurion Pitch की तरह की कम उछाल वाली धीमी विकेट नहीं देखी.

हम दोनों ही टीमों के लिए एक ही जैसी परिस्थिति है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 49 रन देकर 4 विकेट लिये

दूसरी पारी में 49 रन देकर 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टेस्ट के पहले दिन से ही पिच धीमी है.

इसमें चौथे दिन तक कोई बदलाव नहीं आया. ऐसे में आपको अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है.

मोहम्मद शमी ने कहा कि हम मैच जीतने के लिए 110-120% कोशिश करेंगे.

कॉमेंट्री के दौरान भी इस बात की चर्चा हो रही थी कि Centurion Pitch गेंद काफी स्लो रह रही है और पिच में उछाल नहीं है.

अगर इस तरह की पिच पर बोलिंग करनी हो और विकेट लेना हो तो तेज गेंदबाज को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है.

बता दें कि 5वें दिन चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे.

पहले टेस्ट में भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

टेस्ट मैच में विराट कोहली की बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली. भारत के कप्तान विराट कोहली ने 153 रन बनाया.

सीरीज में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है.

Follow us on Facebook.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here