Manish Tewari ने 26/11 हमले को लेकर मनमोहन सरकार की आलोचना

0
104
Manish Tewari

नई दिल्ली:Manish Tiwari:कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर ‘किताब बम’ फूटा है. इस बार कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी नई किताब में अपनी ही पार्टी की मनमोहन सरकार पर निशाना साधा है.

यह निशाना उन्होंने मुंबई हमले को लेकर सरकार की कार्रवाई पर साधा है.

Manish Tewari ने अपनी आने वाली किताब ’10 Flash Point, 20 Years- National Security Situations that Impacted India’ में मुंबई हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मनमोहन सरकार की आलोचना की है.

अपनी किताब में मनीष तिवारी ने लिखा है कि मुंबई हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए थी.

आगे उन्होंने लिखा कि कार्रवाई ना करना कमजोरी की निशानी है.

मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

उन्होंने ये भी लिखा कि एक वक्त आता है जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है,

26/11 वह समय था जब कार्रवाई होनी चाहिए थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here