पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत और इजरायल को इस्लाम विरोधी देश करार दिया
नई दिल्ली:LNN: India-Israeli friendship पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमला किया है.
उन्होंने भारत और इजरायल को इस्लाम विरोधी देश करार दिया है.
उन्होंने कहा कि India-Israeli friendship के बीच पाकिस्तान खुद को सुरक्षित रख सकता है.
टीवी कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इजरायल ने मुसलमानों एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है.
इसी तरह से भारत ने भी कश्मीर पर कब्जा कर रखा है, दोनों ही देशों का मकसद एक है.
पाकिस्तान को India-Israeli friendship चुभ रही है कांटे की तरह
India-Israeli friendship पाकिस्तान को अब कांटे की तरह चुभ रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत और इजरायल के रिश्तों का गठजोड़ ‘इस्लाम विरोधी’ है.हम अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं.
उन्होंन भारत पर आरोप लगाया कि भारत भी इजरायल की तरह ही मुस्लिमों की जमीन पर कब्जा कर रहा है.
पाक गृहमंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि भारत और इजरायल एक साथ फ्री ट्रेड पैक्ट के तहत काम करने जा रहे हैं, जिसे इजरायल लगातार आगे बढ़ाता आ रहा है.
यह भी पढ़ें : Hajj subsidy finished: मुस्लिम समुदाय भड़का
इस समय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर हैं.
इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम करार हुए हैं.
इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा कि हमारे बीच 25 वर्षों के कूटनीतिक रिश्ते हैं, लेकिन अब दोनों देशों के बीच कुछ अलग हो रहा.
नेतन्याहू ने जिस तरह से कहा कि भारत और इजरायल के रिश्ते स्वर्ग में बने हैं और ये जमीन पर साकार होंगे.
भारत सीमापार से रची गई आतंकी साजिशों से परेशान है.इजरायल भी भारत की तरह ही आतंकवाद का सामना कर रहा है.
ऐसे में भारत और इजरायल की दोस्ती का पाकिस्तान को परेशान करने के लिए काफी है.
पाकिस्तान इस वक्त अमेरिका से मिल रही धमकियों की वजह से अलग-थलग पड़ गया है.