COVID : UP में कोरोना के 23 नए संक्रमित आए सामने , राजधानी में दस से ज्यादा संक्रमित

0
312
COVID

लखनऊ : COVID : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

तीन दिसंबर को 93 सक्रिय केस थे.

अब यह बढ़कर दो सौ के करीब पहुंच गए हैं.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.88 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 23 लोग संक्रमित पाए गए.

इसमें लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर में पांच-पांच, प्रयागराज में तीन, अमरोहा, गाजियाबाद व फतेहपुर में दो

और गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, महाराजगंज व मेरठ में एक-एक नया रोगी मिला है.

16 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

अब सक्रिय केस बढ़कर 196 हो गए हैं.

अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है.

और इसमें से 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.

रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है.

अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 43 मरीज लखनऊ में हैं.

दूसरे नंबर पर 29 रोगी गौतमबुद्ध नगर में और तीसरे नंबर पर 24 मरीज गाजियाबाद में हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीज और ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो रोगी सामने आने के बाद सतर्कता

और बढ़ा दी गई। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

फोकस टेस्टिंग अभियान में और तेजी लाई गई ह.

। स्कूल व कालेजों में लगातार कोरोना जांच की जा रही है.

80 हजार निगरानी कमेटियां बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखे हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का काम लगातार जारी है.

प्रदेश में रविवार को 3,35,718 लोगों को कोरोना टीके लगाये गए.

प्रदेश में अब तक कोरोना टीके की कुल 18.60 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

जिसमें से 12.21 करोड़ व्यक्तियों को पहली और 6.39 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

कब कितने सक्रिय केस

  • तारीख : सक्रिय केस
  • 19 दिसंबर : 196
  • 18 दिसंबर : 189
  • 17 दिसंबर : 164
  • 16 दिसंबर : 157

चार माह बाद एक दिन में दस से ज्यादा संक्रमित मिले

राजधानी में चार महीने बाद शनिवार को एक दिन में 10 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इससे पहले छह अगस्त को 11 संक्रमित मिले थे.

शनिवार को अलग-अलग इलाकों से 13 मरीज मिले.

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक, महानगर के रहीनगर से दो मरीज पॉजिटिव आए हैं,

जो चार दिन पहले पंजाब से लौटे थे.

लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

वहीं, मदनमोहन मालवीय मार्ग निवासी युवक 12 दिसंबर को वैष्णो देवी से दर्शन कर लौटा था.

बुखार आने पर जांच कराई तो उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

इंदिरानगर के अलग-अलग सेक्टर के रहने वाले दो लोगों ने विदेश जाने के लिए जांच कराई थी.

इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसी तरह महानगर निवासी व्यक्ति ने बुखार आने पर जांच कराई तो वह संक्रमित निकला.

गोमतीनगर के एक शख्स ने हैदराबाद जाने के लिए जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकला.

संक्रमितों के संपर्क में आए 200 से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है.

विदेश से लौटे यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी.

एक ही परिवार के तीन संक्रमित मिले

आशियाना निवासी एक महिला बीते दिनों पंजाब से लौटने के बाद संक्रमित मिली थी.

उसके संपर्क में आए परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं.

वहीं, न्यू हैदराबाद में 15 दिसंबर को विदेश से लौटे मरीज के संपर्क में आए परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव मिला है.

ओमिक्रॉन से बचाव को दोगुनी होगी सर्विलांस टीमों की संख्या

राजधानी में एक ही दिन में कोरोना के 13 मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शाम आपात बैठक की.

इसमें निर्देश दिए गए कि ओमिक्रॉन को देखते हुए सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराएं.

कोविड प्रबंधन के लिए पहले जो व्यवस्थाएं की गई थीं, उन सभी को तुरंत शुरू किया जाए.

इसके साथ ही रोजाना शाम 6 बजे सभी सीएचसी पर पहले की तरह ब्रीफिंग होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here