Christmas न्‍यू ईयर के आयोजन पर दिल्‍ली सरकार ने लगाई रोक

0
319
Christmas

नई दिल्‍ली: Christmas और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर ओमिक्रॉन के खतरे के चलते दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है.

कोरोना के बढ़ रहे मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.

सरकार ने संबंधित विभागों के प्रमुखों को अलर्ट किया गया है.

मुख्य सचिव विजय देव ने सभी डीएम को कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर अविलंब सुविधाएं बढ़ाई जाएं,

वहीं भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पूर्ण रोक लगाया जाए.

DDMA ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी किया.

Christmas और नए साल के जश्न पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई गई है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

इसके साथ ही जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें: Omicron Cases : महाराष्ट्र, दिल्ली में बढ़े ओमीक्रोन केस

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के देश की राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA का यह आदेश आया है.

इसके साथ ही मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर नो मास्‍क, नो एंट्री लागू करने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है.

कुछ समय पहले ही दिल्‍ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे,

यह संख्‍या अब बढ़कर 100 और इसके पार पहुंच गई है.

मंगलवार को दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 102 केस दर्ज हुए थे और कोरोना संक्रमण दर , 0.2 फीसदी हो गई है.

मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हुई है,

इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है.

मिक्रॉन वेरिएंट की बात करें तो इसके देश में अब तक 200 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.

ओमिक्रॉन के कुल केस देश में बढ़कर 213 हो गए हैं.

हालांकि, 90 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं.

इसके बाद महाराष्ट्र में 54 केस सामने आए हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here