Omicron Crisis में PM मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित , जानें भाषण की 10 अहम बातें

0
196
Omicron Crisis

Omicron Crisis : देश में Omicron variant के तेजी से सामने आते केस के बीच प्रधानमंत्री Narendra modi ने आज शनिवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा

कि 15 साल से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा

तो वहीं 60 साल से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों के लिए प्रीकॉशन डोज दिए जाने का ऐलान किया है.

क्रिसमस के दिन राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

कि लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन बहुत बड़ा हथियार है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें.

’ आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन की 10 बड़ी बातें

‘पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें’

1. भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है.

मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें.

मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें.

2. कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है

कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है.

और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन.

3. भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था.

ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है

कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है.

4. आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है.

Omicron Crisis : ’15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेंगे’

5. हम 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार हैं.

यह न केवल कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करेगा, बल्कि स्कूलों

और कॉलेजों में हमारे छात्रों को स्वास्थ्य के लिहाज से भी मदद करेगा.

6. 60 साल से ऊपर की आयु के को-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को,

डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा.

ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा.

7. आज देश में 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1.4 लाख आईसीयू बेड

और बच्चों के लिए 90,000 स्पेशल बेड उपलब्ध हैं.

8. हमारे पास 3,000 से अधिक फंक्शनल पीएसए ऑक्सीजन प्लांटस हैं

और सभी राज्यों को 4 लाख सिलेंडर प्रदान किए गए हैं.

9. हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं,

इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है.

वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं.

10. आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हम 2021 के अंतिम सप्ताह में हैं.

2022 आने ही वाला है. आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है.

आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें.

सावधान रहें सतर्क रहें.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here